अयोध्या: राम जन्मभूमि में ध्वजारोहण के मौके पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की पीएम मोदी से मथुरा और काशी को लेकर अपील

प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर सोमवार को अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि मथुरा और काशी में भी इसी तरह ध्वजारोहण कराया जाए।

अयोध्या। प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि परिसर में ध्वजारोहण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील कर अयोध्या की तरह ही मथुरा और काशी के पवित्र स्थलों पर भी ध्वजारोहण कराए जाने की मांग की है। ठाकुर ने कहा कि ‘इन तीनों स्थानों पर ध्वजारोहण पूरा होने पर ही सनातन धर्म विश्व गुरु के रूप में स्थापित होगा’।

सोमवार को अयोध्या पहुंचने के बाद देवकीनंदन ठाकुर ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद देश पहली बार रामराज्य का अनुभव कर रहा है और लोगों को रामलला के दर्शन का सौभाग्य मिल रहा है।

मथुरा-काशी के लिए भी आग्रह

देवकीनंदन ठाकुर ने इस बात पर जोर दिया कि सनातन की पूर्ण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या, मथुरा और काशी, इन तीनों पवित्र स्थलों पर ध्वजारोहण आवश्यक है। उन्होंने कहा, “जब तीनों पवित्र स्थलों पर ध्वजारोहण पूरा हो जाएगा, तब सनातन विश्व गुरु के रूप में स्थापित होगा और भारत की पहचान और सशक्त होगी।”

 ‘सत्य की विजय की ध्वजा

ध्वजारोहण को सनातन परंपरा का एक प्राचीन प्रतीक बताते हुए उन्होंने इसे सनातनियों की भावनाओं का सम्मान बताया। उन्होंने इस ध्वजा को सत्य और धर्म की विजय का प्रतीक बताया।

यह ध्वजा साधारण नहीं, सत्य की विजय की ध्वजा है।” — देवकीनंदन ठाकुर

देवकीनंदन ठाकुर ने शास्त्रों का हवाला देते हुए कहा कि ध्वजारोहण को शुभ और आध्यात्मिक कल्याण का माध्यम माना गया है। उनके अनुसार, जो भी व्यक्ति ध्वजारोहण करता है या उसके दर्शन करता है, उसे भगवदधाम की प्राप्ति होती है।