आसान होगी 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी, CBSE छात्रों को फ्री में दे रहा ये 5 खास सुविधाएं

सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक चलेगी। 12वीं बोर्ड एग्जाम 9 अप्रैल को खत्म। एग्जाम में करीब 4 महीने का समय बाकी है। ऐसे में पैटर्न और अन्य जानकारी सही से होनी चाहिए। जिसके लिए बोर्ड कई सुविधाएं ऑफर कर रहा है। 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। एग्जाम 17 फरवरी से शुरू होने वाले हैं। इस बार कई बदलाव किए गए हैं, जिसके कारण छात्रों को पैटर्न और मार्किंग को लेकर काफी कंफ्यूजन है। सीबीएसई ने छात्रों की मदद के लिए कई सुविधाएं शुरू की है। जिसका लाभ स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ पर जाकर उठा सकते हैं।

खास बात यह है कि इन सुविधाओं के लिए किसी प्रकार की फीस नहीं देनी पड़ेगी। इसके अलावा बोर्ड ने सिलेबस भी जारी कर दिया है। जिससे विद्यार्थी समझ पाएंगे कि क्या पढ़ें और क्या नहीं। बता दें कि साल 2026 सीबीएसई कक्षा दसवीं के लिए दो बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करने वाला है। कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए भी एक मुख्य परीक्षा और एक सप्लीमेंट्री एग्जाम का आयोजन किया जाएगा।

204 विषयों की परीक्षा में करीब 45 लाख स्टूडेंट शामिल होंगे। दसवीं की पहली परीक्षा 9 मार्च तक चलेगी। कक्षा 12वीं की परीक्षा 9 अप्रैल को समाप्त होगी। कक्षा दसवीं की दूसरी परीक्षा 15 मई से लेकर 30 मई तक आयोजित की जाएगी। 1 जून को कंपार्टमेंट विषयों के लिए परीक्षा आयोजित होगी। आइए जानें सीबीएसई कौन-सी सुविधाएं दे रहा है?

इन सुविधाओं के जरिए आसान होगी बोर्ड परीक्षा की तैयारी 

पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र:– सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी में छात्रों की मदद के लिए पिछले वर्षों का प्रश्न पत्र जारी कर दिया है। केवल मुख्य परीक्षा ही नहीं बल्कि कंपार्टमेंट एग्जाम के प्रश्न पत्र भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए गए हैं।  जिसके जरिए स्टूडेंट समझ पाएंगे की एग्जाम में कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं और इसी के हिसाब से अपना स्टडी प्लान बना पाएंगे।

सैंपल पेपर्स और मार्किंग स्कीम:- सीबीएसई ने विषयवार सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम भी जारी कर दी है। जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://cbseacademic.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इससे उन्हें बोर्ड एग्जाम का नया पैटर्न समझ आएगा।

Question Bank:- कई स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा के लिए अलग-अलग क्वेश्चन बैंक खरीदते हैं। लेकिन सीबीएसई अपनी वेबसाइट पर बिजनेस स्टडीज, फिजिकल एजुकेशन, हिस्ट्री, सोशियोलॉजी, इंग्लिश, गणित समेत कई विषयों के लिए क्वेश्चन बैंक की सुविधा दे रहा है। एक एडिशनल प्रैक्टिस क्वेश्चंस बैंक भी उपलब्ध करवाया गया है

आंसर मॉडल:– कई छात्रों को समझ नहीं आता कि बोर्ड परीक्षा में उत्तर कैसे लिखें। सीबीएसई ने विषयवार मॉडल आन्सर भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। जिससे स्टूडेंट्स को आंसर राइटिंग में मदद मिलेगी। ऑफिशियल वेबसाइट पर  2019 से लेकर 2024 तक के लिए मॉडल आंसर उपलब्ध करवाए गए हैं।

कैसे उठाएं लाभ?