कलेक्टर की उपस्थिति में विशेष गहन पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के संदर्भ में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक संपन्न

kalektar kee upasthiti mein vishesh gahan punareekshan arhata tithi 1 janavaree 2026 ke sandarbh mein maanyata praapt raajaneetik dalon kee baithak sampann

    राजनांदगांव 29 अक्टूबर 2025।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जितेन्द्र यादव की उपस्थिति में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विशेष गहन पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के संदर्भ में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 हेतु जारी कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि तैयारी, प्रशिक्षण एवं मुद्रण का कार्य 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर 2025 तक, गणना अवधि 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक, मतदान केंद्रों का युक्तिकरण व पुनव्र्यवस्था 4 दिसम्बर 2025 को, नियंत्रण तालिका का अद्यतन और ड्राफ्टरोल मतदाता सूची तैयार 5 से 8 दिसम्बर 2025 तक, ड्राफ्टरोल मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसम्बर 2025 को, दावे और आपत्तियों भरने की अवधि 9 दिसम्बर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक है। सूचना चरण (जारी करना, सुनवाई और सत्यापन), गणना प्रपत्रों पर निर्णय एवं दावों और आपत्तियों का निपटान ईआरओ द्वारा 9 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक एक साथ किया जाएगा। मतदाता सूची की जांच और अंतिम प्रकाशन 3 फरवरी 2026 को प्राप्त किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा। 

जिले में मतदान एवं मतदाता की संख्या

    जिले में 29 अक्टूबर 2025 की स्थिति में सभी चार विधानसभाओं में मतदान केन्द्रों की संख्या 840 एवं मतदाताओं की संख्या 7 लाख 13 हजार 427 है। जिसमें 3 लाख 54 हजार 259, 3 लाख 59 हजार 162 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 6 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) में मतदान केन्द्रों की संख्या 173 एवं मतदाताओं की संख्या 1 लाख 41 हजार 909 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की 70 हजार 998, महिला मतदाताओं की संख्या 70 हजार 908 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 3 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव में मतदान केन्द्रों की संख्या 223 एवं मतदाताओं की संख्या 2 लाख 17 हजार 958 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की 1 लाख 6 हजार 450, महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 11 हजार 506 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 2 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव में मतदान केन्द्रों की संख्या 252 एवं मतदाताओं की संख्या 2 लाख 7 हजार 376 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की 1 लाख 4 हजार 52, महिला मतदाताओं की संख्या 1 लााख 3 हजार 323 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 1 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी में मतदान केन्द्रों की संख्या 192 एवं मतदाताओं की संख्या 1 लाख 46 हजार 184 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की 72 हजार 759 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 73 हजार 425 है। 

एसआईआर की प्रक्रिया –

    बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सभी मतदाताओं को गणना पत्रक वितरण एवं मतदाताओं द्वारा भरी गई हस्ताक्षरयुक्त गणना पत्रक वापस प्राप्त करना। यदि मतदाता घर पर नहीं मिलते है तो बीएलओ तीन बार उनके घर जाकर गणना पत्रक प्रदान करने हेतु प्रयास करेंगे। उसके उपरांत भी यदि मतदाता घर पर नहीं मिलेंगे तो घर पर नोटिस चस्पा करेंगे। जिन मतदाताओं का गणना पत्रक वापस प्राप्त होगा। उनके नाम प्रांरभिक प्रकाशन में मतदाता सूची में दर्ज होंगे। अधिकतम 50 गणना पत्रक प्रति दिवस गणना पत्रक मतदाताओं से वापस प्राप्त करने हेतु बीएलओ का सहयोग मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए करेंगे। ईआरओ द्वारा प्राप्त गणना पत्रक के आधार पर ड्राफ्ट रोल का प्रकाशन 9 दिसम्बर 2025 को किया जाएगा तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को मतदाता सूची की प्रति उपलब्ध कराई जायेगी। ऐसे मतदाता जिनका नाम या उनके माता व पिता का नाम गहन पुनरीक्षण वर्ष 2003 के मतदाता सूची में है, उन्हें किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज गणना पत्रक के साथ देने की आवश्यकता नहीं होगी। गहन पुनरीक्षण वर्ष 2003 मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर की वेबसाईट से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐसे मतदाता जिनका गणना पत्रक प्राप्त नहीं हुआ या ड्राफ्ट सूची में नाम नहीं है, उनकी सूची का प्रकाशन मतदान केन्द्रों, ग्राम पंचायतों, तहसील एवं नगरीय निकाय कार्यालयों में किया जायेगा। ऐसे व्यक्ति अपनी दावा-आपत्ति ईआरओ के समक्ष निर्धारित समयावधि में प्रस्तुत कर सकेंगे। दावा-आपत्ति के निराकरण उपरांत 7 फरवरी 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।
    मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल प्रत्येक मतदान केन्द्र हेतु उसी मतदान केन्द्र के एक मतदाता को अपने दल की ओर से बीएलए नियुक्त कर सकते है। जिला स्तर पर 07744-226315, तहसील स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला स्तरीय कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। कार्यालयीन समय में 1950 नम्बर पर संपर्क कर पुनरीक्षण संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते है। वोटर सर्विस पोर्टल व मतदाता हेल्पलाइन ऐप की सहायता से मतदाता, मतदाता सूची में अपना नाम खोजने, मतदाता पंजीकरण, संशोधन एवं विलोपन के लिए ऑनलाईन फॉर्म भरने, ई-इपिक डाऊनलोड करने, डिजिटल फोटो मतदाता पर्ची डाउनलोड करने, शिकायत करने, मतदान केन्द्र का विवरण प्राप्त कर सकते है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित चौहान एवं आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पाटी, इंडियन नेशनल कांग्रेस सहित अन्य मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।