
- सघन पल्स पोलियो अभियान 21 से 23 दिसम्बर तक
- जिले के 478 बूथ में 119505 बच्चों को पिलाई जाएगी पल्स पोलियो की दवा
- जिले के लक्षित 0 से 5 वर्ष आयु तक के बच्चों को पिलाई जाएगी पल्स पोलियो की दवा
कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में 21 दिसम्बर से 23 दिसम्बर 2025 तक पल्स पोलियो अभियान के संबंध में जिला टॉस्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने अभिभावकों से नन्हे बच्चों को बूथ में ले जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलाने की अपील की है। उन्होंने इसके लिए की गई तैयारी की समीक्षा की। जिले के 0 से 5 वर्ष के लक्षित 119505 बच्चों पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए जिले में 478 बूथ बनाए गए हैं। जिसमें 956 टीम द्वारा कार्य किया जाएगा। 98 सुपरवाईजर द्वारा कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की जाएगी। विकासखंडों के सुपरवाईजरी के लिए जिला स्तरीय मॉनिटरिंग टीम बनाया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत 21 दिसम्बर 2025 को बूथ के माध्यम से सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक लक्षित 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। छूटे हुये बच्चों को 22 दिसम्बर तथा 23 दिसम्बर को स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता द्वारा घर-घर भ्रमण कर पोलियो की खुराक दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि बूथ के अलावा जिले के सभी विकासखण्डों तथा शहरी क्षेत्रों में बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, छात्रावास, मदरसा, ईटा भट्टा के लिए ट्रांजिट टीम द्वारा पल्स पोलियो की खुराक बच्चों को दी जाएगी। जिला नोडल अधिकारी डॉ. बीएल तुलावी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के सुचारू संपादन के लिए मैदानी अमलों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, आयुक्त नगर पालिक निगम श्री अतुल विश्वकर्मा सहित सभी विभाग प्रमुख उपस्थित थे
