कलेक्टर ने धान खरीदी के मद्देनजर समिति प्रबंधकों एवं पटवारियों की ली बैठक

kalektar ne dhaan khareedee ke maddenajar samiti prabandhakon evan patavaariyon kee lee baithak
  • – छोटे किसानों का धान प्राथमिकता से पहले खरीदे
  • –  जिले में शुद्ध धान खरीदी होनी चाहिए प्राथमिकता
  • – ईमानदारी एवं प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य करें समिति प्रबंधक एवं पटवारी
  • – धान सुरक्षित भंडारण एवं रखरखाव करने कहा
  • – धान खरीदी कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समिति प्रबंधक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को किया गया सम्मानित

    राजनांदगांव 06 दिसम्बर 2025।

कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में धान खरीदी के मद्देनजर समिति प्रबंधकों एवं पटवारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने धान उपार्जन केन्द्रवार धान खरीदी, रकबा समर्पण एवं अन्य व्यवस्था की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि छोटे किसानों का धान प्राथमिकता से पहले खरीदे। ऐसे किसान जिन्होंने निर्धारित रकबा तक अपने धान की बिक्री कर दी है, उनके रकबा समर्पण के कार्य में गति लाएं। उन्होंने सभी समिति प्रबंधकों एवं पटवारियों से कहा कि ईमानदारी एवं प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य करें। किसान रकबा समर्पण के लिए स्वप्रेरित होकर स्वयं रकबा समर्पण कर रहे है। इसके साथ ही अवैध धान परिवहन पर रोक लगाने के लिए कोचियों एवं बिचौलियों पर कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने सभी समिति प्रबंधकों, पटवारियों एवं अन्य अधिकारियों को आपसी समन्वय एवं सहयोग से कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जिले में शुद्ध धान खरीदी प्राथमिकता होनी चाहिए। समितियों में लिमिट बढ़ाई जा रही है। किसानों को धान की बिक्री में दिक्कत नहीं होनी चाहिए और उनकी समस्याओं का समाधान होना चाहिए। कलेक्टर ने सभी समिति प्रबंधकों एवं पटवारियों से कहा कि धान उपार्जन केन्द्रों में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि एवं आशंका होने पर तत्काल सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। 
    कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव ने कहा कि ऐसे समिति प्रबंधक जिन्होंने धान खरीदी में उकृष्ट कार्य किया है, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने धान खरीदी के सुचारू संचालन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने धान उपार्जन केन्द्रों में धान के सुरक्षित भंडारण एवं रखरखाव के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान उपार्जन केन्द्रों में लिमिट बढ़ाए जाने पर धान के भंडारण की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। कलेक्टर ने धान के सुरक्षित संग्रहण हेतु कैप कव्हर, ड्रेनेज सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था करने के दिशा-निर्देश दिए। अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा ने कहा कि किसानों से बात करें और उनसे जानकारी लेकर रकबा समर्पण कराएं। कोचियों एवं बिचौलियों के संबंध में किसानों को भी जागरूक करें। इस दौरान धान खरीदी कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समिति प्रबंधक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, खाद्य अधिकारी श्री रविन्द्र सोनी सहित समिति प्रबंधक एवं पटवारी उपस्थित थे।