कोरबा में हुए सड़क हादसे में 2 शिक्षकों की मौत, 6 लोग घायल

कोरबा, 24 जुलाई 2025 कोरबा जिले के तानाखार गांव के पास हुई दुर्घटना में दो शिक्षकों की मौत हो गई है। वहीं, छह अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को कोरबा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमारी संवाददाता ने बताया कि एकलव्य हायर सेकेंडरी स्कूल पोड़ी-उपरोड़ा के छह शिक्षक और दो विद्यार्थियों का समूह एक वाहन में सवार होकर कटघोरा से अपने विद्यालय जा रहा था। कटघोरा नेशनल हाईवे बाईपास से चार किलोमीटर आगे तानाखार पहुंचने पर उनकी गाड़ी अंबिकापुर की तरफ से आ रहे ट्रक से टकरा गई।  घटना के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान दो शिक्षकों की मृत्यु हो गई।