गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न


राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज बुधवार को सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने जिले भर में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों को भव्य और गरिमामय स्वरूप में मनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश अहिरवार, जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक गहलोत भी मौजूद थे।
बैठक में बताया गया कि इस वर्ष भी पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस का जिले का मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को आयोजित जिले के मुख्य समारोह में प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। समारोह में जिला पुलिस बल, एसटीएफ, एसएएफ, होमगार्ड, एनसीसी जूनियर एवं सीनियर, एनसीसी नेबल यूनिट, स्काउट गाइड एवं शौर्य दल की प्लाटून परेड में हिस्सा लेंगे।
कलेक्टर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा झांकियों को आकर्षक स्वरूप में प्रस्तुत करने के निर्देश बैठक में दिए। श्री सिंह ने कहा कि झांकियां स्तरीय और आकर्षक हों। झांकियां शासकीय योजनाओं और जिले की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली होनी चाहिए। उन्होंने सभी विभागों को अपनी झांकियों की थीम शीघ्रतिशीघ्र निर्धारित करने के और जिला पंचायत के सीईओ से अनुमोदित कराने के लिए भी निर्देशित करते हुए कहा कि झांकियों की थीम और समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में ब्रोशर भी समय रहते तैयार कर लिए जाएं।
कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस के जिले के मुख्य समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए चयन समिति गठित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने समारोह में बैठक व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानपूर्वक समारोह स्थल तक लाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की हिदायत अधिकारियों को दी। श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को आयोजन सम्बन्धी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी तथा सभी विभागों को परस्पर समन्वय के निर्देश भी दिए।
बैठक में बताया गया कि गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्य शासन के अधिकारियों-कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जायेगा। कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम एवं प्रविष्टियां 19 जनवरी तक प्रेषित करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में सभी एसडीएम को तहसील स्तर, जनपद स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किये जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं।
