



बेंगलुरु में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ट्रैवल मार्ट (IITM) में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराई। देशभर के पर्यटन विभागों एवं विभिन्न राज्यों की भागीदारी वाले इस भव्य आयोजन में छत्तीसगढ़ ने अपनी सांस्कृतिक, प्राकृतिक और आध्यात्मिक विविधताओं को राष्ट्रीय मंच पर सशक्त रूप से प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा एवं प्रबंध संचालक श्री विवेक आचार्य, IFS विशेष रूप से उपस्थित रहे। श्री आचार्य ने छत्तीसगढ़ की पर्यटन क्षमताओं और संभावनाओं पर आधारित एक संक्षिप्त एवं प्रभावशाली प्रस्तुति दी, जिसमें राज्य के उभरते पर्यटन स्थलों, निवेश अवसरों एवं विभाग की योजनाओं को रेखांकित किया गया।
वहीं, श्री नीलू शर्मा ने मीडिया प्रतिनिधियों, यात्रा एजेंसियों और अन्य संबंधित हितधारकों से संवाद करते हुए पर्यटन के विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने राज्य की नई पर्यटन नीति, निवेश आमंत्रण और स्थानीय समुदायों की भागीदारी जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान श्री शर्मा ने कर्नाटक सहित अन्य भाग ले रहे राज्यों के पर्यटन व्यवसायियों और गंतव्य प्रबंधन कंपनियों (DMCs) से भी मुलाकात की, और उन्हें छत्तीसगढ़ भ्रमण एवं संभावित सहयोग हेतु आमंत्रित किया।
इस दौरान अरुणाचल प्रदेश के माननीय पर्यटन मंत्री श्री पासंग दोरजी सोना की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने श्री नीलू शर्मा को अरुणाचल प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित आगामी रोड शो में ‘विशेष अतिथि’ (Guest of Honour) के रूप में आमंत्रित किया। दोनों राज्यों के अधिकारियों ने पर्यटन क्षेत्र में आपसी सहयोग की संभावनाओं पर सकारात्मक चर्चा की।
मंच साझा करते हुए श्री शर्मा ने कहा —
“छत्तीसगढ़ और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्य अब भी देश के लिए अनछुए रत्न हैं। इस प्रकार के आयोजन हमें न केवल एक-दूसरे से सीखने का अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि हमारे पर्यटन क्षेत्र को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित करने में भी सहायक सिद्ध होते हैं।”
IITM जैसे मंचों पर सक्रिय भागीदारी, राज्य की ब्रांडिंग को सशक्त करने के साथ-साथ, पर्यटन क्षेत्र में सहयोग, निवेश और नवाचार के नए मार्ग खोलने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की यह उपस्थिति राज्य के पर्यटन विकास हेतु एक और सकारात्मक कदम है।