
ब्यूरो- अभिनेत्री काजोल इन दिनों सुर्खियों में हैं। वह अपनी आने वाली फिल्म ‘मां’ को लेकर उत्साहित हैं। काजोल ने सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी आने वाली फिल्म ‘मां’ का पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में काजोल और एक शैतान नजर आ रहा है। दोनों एक दूसरे को गुस्से से देख रहे हैं। दोनों एक दूसरे पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर के ऊपर लिखा है ‘रक्षक, भक्षक और मां’।
काजोल ने जो पोस्टर जारी किया है उसमें जबरदस्त ऑडियो सुनाई दे रहा है। यह ऑडियो कॉफी जोशीला है। ऐसा लगता है काजोल शौतान से लड़ने को तैयार हैं। काजोल ने पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा है ‘रक्षक, भक्षक, मां। बचाने वाली। बर्बाद करने वाली। चार के दिन के बाद ट्रेलर आएगा।
जैसे ही काजोल ने इंस्टाग्राम पर ‘मां’ फिल्म का पोस्टर जारी किया वैसे ही इस पर यूजर्स के रिएक्शन आने लगे। कई यूजर्स ने पोस्टर को लाइक किया है और कई यूजर्स ने इस पर कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा है ‘यह फिल्म निश्चित रूप से घातक होगी!!’ एक दूसरे यूजर ने लिखा है ‘काजोल यहां राज करने के लिए आ रही हैं।
