जुलाई माह: सावन का होगा आगाज, गुरूपूर्णिमा और हरेली से लेकर नागपंचमी का मनेगा त्यौहार

रायपुर। जुलाई माह लगते ही लोगों में हर्षोल्लास का माहौल निर्मित रहेगा। इस माह व्रत व त्यौहारों का लगातार क्रम बना रहेगा। इसी महीने सावन का महीना शुरू होगा। भगवान शिव की भक्ति में भक्त जुटे रहेंगे। हरियाली तीज व्रत, देवशयनी एकादशी व्रत, गुरूपूर्णिमा, नागपंचमी पर्व सहित अन्य पर्व होंगे। इस माह किसानों की व्यस्तता भी खेतों में बनी रहेगी।
जुलाई माह जहां किसानों के लिए उम्मीदों भरा होगा। वहीं लोगों के लिए पर्व व व्रतों को लेकर भी आ रहा है। पूरे माह विविध धार्मिक आयोजनों का क्रम बना रहेगा। खासकर जुलाई में ही सावन माह का आगाज होगा, जिसे भगवान शिव के आराधना के लिए अतिमहत्वपूर्ण व पवित्र माना गया है। जुलाई में सावन माह के तीन सोमवार मिलेंगे। इस दौरान श्रद्धा भक्ति का वातावरण बना रहेगा। कई मायनों में माह अपने आप में विशेष होगा। पंचाग के अनुसार 3 जुलाई मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जाएगी, जो गुप्त नवरात्रि के दृष्टि से बेहद खास है, क्योंकि इस दिन तंत्र विद्या आदि के लिए शुभ दिन माना गया है। 6 जुलाई देवशयनी एकादशी और गौरी व्रत, साथ ही इसी दिन से चातुर्मास की भी शुरूआत हो रही है। चातुर्मास के दौरान कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाएंगे।
0 देवशयनी के बाद से मांगलिक कार्याें में विराम
पर्वाें की दृष्टि से 6 जुलाई देवशयनी एकादशी व्रत के लिए पारण का दिन है। ऐसी मान्यताएं है कि देवशयनी एकादशी के साथ ही भगवान विष्णु योग 4 माह के लिए योग निंद्रा में चले जाते हैं। जिसकी वजह से कोई भी शुभ व मांगलिक कार्य नहीं किया जाता। 8 जुलाई भौम प्रदोष व्रत है। इस दिन शाम के समय में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने का विधान है। 10 जुलाई इस दिन कोकिला व्रत, आषाढ़ पूर्णिमा (गुरु पूर्णिमा) का पर्व है, जो मंदिर, घर एवं विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोग श्रद्धा भक्ति के साथ बड़े धूमधाम से मनाएंगे।
0 सावन की शुरूआत
भगवान शिव की भक्ति का महीना सावन 11 जुलाई से शुरूआत हो रही है। जुलाई माह में तीन सोमवार मिलेंगे। इस दौरान भगवान शिव की विशेष आराधना, अभिषेक, कांवड यात्रा का वातावरण निर्मित रहेगा। भगवान शिव के जयकारों की गूंज रहेगी। 14 जुलाई गजानन संकष्टी चतुर्थी, 15 जुलाई मंगला गौरा व्रत, 16 जुलाई कर्क संक्रान्ति, 17 जुलाई कालाष्टमी और मासिक कृष्ण जन्माष्टमी, 20 जुलाई मासिक कार्तिगाई , 21 जुलाई कामिका एकादशी और रोहिणी व्रत, 22 जुलाई कामिका एकादशी व्रत का पारण होगा। साथ ही इसी दिन भौम प्रदोष व्रत भी है। 23 जुलाई मासिक शिवरात्रि इस दिन कावड़ यात्रा का जल चढ़ेगा।
0 हरियाली पर गांव-गांव में होगी पूजा
पंचाग के अनुसार 24 जुलाई को हरियाली अमावस्या पर्व है। इस पर्व पर अंचल में हर्षोल्लास के साथ घर-घर में पूजा-अर्चना की जाती है। ग्रामीण इलाकों में किसान अपने कृषि उपकरणों की पूजा-अर्चना कर बेहतर फसल एवं सुरक्षा की कामना करते हैं। 27 जुलाई हरियाली तीज, 28 जुलाई विनायक चतुर्थी, 29 जुलाई नागपंचमी, 30 जुलाई कल्की जयंती और स्कन्द षष्ठी एवं 31 जुलाई को तुलसीदास जयंती है।