जून महिने में आधा दर्जन रोमांचक फिल्में होगी रिलीज, सिनेमाघर होंगे गुलजार

अब जून का महीना भी लोगों को इंप्रेस करने के लिए तैयार है. जून के महीने में 6 बड़ी फिल्में सिनेमाघरों पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं. इन फिल्मों का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे. कुछ फिल्मों की लोग झलक देख चुके हैं तो उसके रिलीज होने का इंतजार नहीं हो रहा है. आइए आपको जून के महीने में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों के बारे में बताते हैं.

ठग लाइफ
इस लिस्ट पहले नंबर पर आती है कमल हासन की ठग लाइफ. ठग लाइफ को लेकर खूब बज बना हुआ है. फिल्म को मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया है तो पहले ही इसका लेवल सेट हो चुका है. ये फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों पर रिलीज होगी।

हाउसफुल 5
ठग लाइफ को टक्कर देने के लिए अक्षय कुमार आ रहे हैं. इसके अगले ही दिन यानि 6 जून को हाउसफुल 5 रिलीज होने वाली है. फिल्म की स्टारकास्ट बहुत लंबी-चौड़ी है अगर आप नाम गिनना शुरू करोगे तो गिनती करते हुए ही थक जाओगे. हाउसफुल 5 का टीजर भी रिलीज हो चुका है।

सितारे जमीन पर
आमिर खान लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर सितारे जमीन पर से वापसी कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ है और इसे देखकर लोगों को मजा ही आ गया है. ट्रेलर को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. 20 जून को रिलीज होने जा रही आमिर खान की इस फिल्म से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं. ये बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हो सकती है।

कुबेरा
20 जून को ही धनुष और नागार्जुन की फिल्म कुबेरा रिलीज होने जा रही है. आमिर को टक्कर देने के लिए धनुष आए हैं. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और जिम सरभ भी नजर आएंगे।

ज्ञानवापी फाइल्स
ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. 28 जून 2022 में दो लोगों ने उदयपुर में गला रेतकर टेलर कन्हैया लाल साहू की हत्या कर दी थी. उसी पर ये फिल्म आधारित है. इस फिल्म में विजय राज, प्रीति झंगियानी और मुस्ताक खान अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।