दो सिंचाई योजनाओं के कार्यों के लिए 11.41 करोड़ रुपये स्वीकृत

रायपुर, 30 अक्टूबर 2025

छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा दो सिंचाई योजनाओं के कार्यों के लिए 11 करोड़ 41 लाख 15 हजार रुपये स्वीकृत किये हैं। स्वीकृत कार्यों में कबीरधाम जिले के विकासखण्ड-बोड़ला की सकरी नदी पर ग्राम रेंगाखार पंचायत के आश्रित ग्राम में तटबंध निर्माण कार्य के लिए 4 करोड़ 8 लाख 64 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं। इसी तरह बलौदा बाजार-भाटापारा जिले के विकासखण्ड-सिमगा की देवरीडीह जलाशय का जीर्णोद्धार सी.सी. लाईनिंग कार्य के लिए 7 करोड़ 32 लाख 51 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं।