पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय ने ली अपराध समीक्षा बैठक

  • पूर्व में कार्यवाही के सम्बंध में दिये गये निर्देशों की समीक्षा कर अपेक्षित कार्यवाही के सम्बंध में दिये आवश्यक दिशा निर्देश
  • विवेचना में लंबित गम्भीर अपराधों की समीक्षा करते हुये निकाल के सम्बंध मे दिये आवश्यक दिशा निर्देश गुम
  • अवयस्क बालक/बालिकाओं की हर संभव प्रयास कर करें दस्तयाबी
  • सी.एम. हैल्प लाईन, वरिष्ठ कार्यालयों तथा जन सुनवाई की शिकायतों का करें
  • प्राथमिकता के अधार पर निकाल गम्भीर अपराध जिनमें आरोपी फरार हैं में फरार आरोपियों पर करायें ईनाम उद्घोषित तथा पतासाजी कर शीघ्र करें गिरफ्तारी
  • महिला सम्बंधी घटित हुये अपराधों में संवेदनशीलता बरतते हुये आरोपी की करें गिरफ्तारी एवं शीघ्र विवेचना पूर्ण कर पेश करें चालान तथा महिला सम्बंधी शिकायतों का भी करें त्वरित निराकरण
  • रक्षाबंधन पर्व पर बाजारों, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड में होने वाली अधिक भीड़ को दृष्टिगत रखते हुये सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ करने के उद्देश्य से लगाये सुरक्षा व्यवस्था

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस कन्ट्रोलरूम में आज दिनॉक 6-08-2025 को दोपहर 2 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 सुश्री पल्लवी शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री जितेन्द्र सिंह की उपस्थिति में अपराध समीक्षा बैठक ली गयी। बैठक में समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी तथा चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में आपके द्वारा त्रिवार्षिक तुलनात्मक भा.द.वि/बी.एन.एस. तथा प्रतिबंधात्मक एवं माईनर एक्ट की विस्तार से समीक्षा की गयी। आपके द्वारा थानावार लंबित गम्भीर अपराध हत्या एवं हत्या के प्रयास, लूट, झपटमारी, नकबजनी एवं एस.सी.एस.टी. एक्ट, धोखाधड़ी तथा महिला सम्बंधी अपराधों की विस्तार से समीक्षा की गयी एवं लंबित अपराधों कें निराकरण के सम्बंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । गम्भीर अपराध जिनमें आरोपी फरार हैं की समीक्षा करते हुये आदेशित किया गया कि फरार आरोपियों पर ईनाम उद्घोषित करायें पतासाजी कर शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी करें। एैसे आरोपी जो जिले से बाहर रह रहे है की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर रखना करे। लंबित धारा 363 भादवि/137 (2) बी.एन.एस. के प्रकरण में अपहृत अवयस्क बालक/बालिकाओं की हर सम्भव प्रयास कर दस्तयाबी करें। अपहृत अवयस्क बालक/बालिकाओं के जिले से बाहर होने की जानकारी मिलने पर तत्काल टीम बनाकर भेजते हुये दस्तयाबी सुनिश्चित कराये। आपने सी.एम. हैल्प लाईन, वरिष्ठ कार्यालयों तथा जन सुनवाई, की शिकायतों की समीक्षा करते हुये आदेशित किया कि लंबित शिकायतों का त्वरित निराकरण करें, इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाये। महिला सम्बंधी घटित हुये अपराधों में संवेदनशीलता बरतते हुये तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी कर शीघ्र विवेचना पूर्ण कर चालान पेश करें। इसी प्रकार महिला सम्बंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाये। सी.सी.टी.एन.एस. डिजिटल इंट्रीगेशन सम्बंधी कार्यवाही ई साक्ष्य, ई विवेचना, ई-एफ.आई.आर., ई-चालान, ई-संमस के सम्बंध में समीक्षा कर सी.सी.टी.एन.एस. के अन्तर्गत प्रैक्टीकली क्या दिक्कतें आ रही है, जो भी डाउट्स है, सी.सी.टी.एन.एस. प्रभारी से चर्चा कर उनका समाधान करें । लंबित सम्पत्ति सम्बंधी अपराधों की विस्तार से समीक्षा करते हुये लंबित सम्पत्ति सम्बंधी अपराधों में पतासाजी कर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी हेतु आदेशित किया। लंबित धोखाधड़ी के प्रकरणों की आपके द्वारा विस्तार से समीक्षा की गयी, एवं निकाल के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये धोखाधड़ी के प्रकरणों में फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीमें बनाकर पतासाजी कर प्रकरण मे आरोपी की गिरफ्तारी करें। रक्षाबंधन पर्व पर बाजारों, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड में होने वाली अधिक भीड़ को दृष्टिगत रखते हुये सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ करने के उद्देश्य से एवं कहीं कोई जाम की स्थिति निर्मित न हो तथा त्योहार के समय सम्पत्ति सम्बंधी अपराध न हो, को ध्यान में रखते हुये योजना बनाकर यातायात व्यवस्था बनाये रखें। बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था है हेतु फिक्स प्वाईंट लगाये साथ ही असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने हेतु सादे कपड़ों में भीड़ भाड़ वाले इलाकों में क्राईम ब्रांच एवं पुलिस टीम तैनात करे। बाजार व्यवस्था एवं चैकिंग हेतु पुलिस लाईन से अतिरिक्त बल प्रदाय किया जायेगा।