पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय ने किया थाना लार्डगंज का वार्षिक निरीक्षण

  • हवालात, मालखाना, जप्ती माल, आर्म्स एम्यूनेशन, राईट ड्रिल सामग्री तथा संधारित किये जाने वाले रजिस्टरों को किया चैक
  • सी.एम. हैल्प लाईन एवं जनसुनवाई की शिकायतों का संतुष्टीपूर्ण करें निकाल
  • अपराधों की समीक्षा करते हुये विवेचना में लंबित अपराधों के निकाल के सम्बंध मे दिये आवश्यक दिशा निर्देश

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा आज दिनॉक 30-10-2025 को थाना लार्डगंज का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव, थाना प्रभारी लार्डगंज श्री नवल सिंह आर्य उपस्थित रहे।
आपने मालखाने का निरीक्षण करते हुये जप्ती माल, आर्म्स एम्यूनेशन, राईट ड्रिल सामग्री का रख रखाव चैक करते हुये हवालात चैक किया, साथ ही थाने में संधारित किये जाने वाले रजिस्टरों को चैक किया कि थाने में संधारित किये जाने वाले रजिस्टर अपडेट हैं कि नहीं।
              आपके द्वारा थाने में पंजीबद्ध अपराधों की समीक्षा करते हुये लंबित अपराधों केे निकाल के सम्बंध मे  आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
              थाने में लिस्टिड गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों की प्रोफाईल जिसमे पूर्व मे मोबाईल नम्बर, फोटो आदि अपडेट किये गये है को चैक किया गया तथा कहा कि पूर्व मे पकडे गये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों की लगातार गुजर बसर की जांच करें। 
          आपने कहा कि लंबित सी.एम. हैल्प लाईन एवं जनसुनवाई की शिकायतों का शीघ्र संतुष्टीपूर्ण निकाल करें ।
          आपने उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गाे के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये तत्काल राहत पहुंचाएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही होना चाहिये।
         आपने थाने में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों से  कहा कि किसी भी प्रकार की यदि कोई समस्या है तो मुझे तत्काल बताएं आपकी समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जावेगा।