बरगी बांध के नौ गेट खुले, 1.33 मीटर औसत ऊंचाई तक खोले गये गेट.

रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जलस्तर को नियन्त्रित करने इस सीजन में पहली बार आज रविवार को दोपहर लगभग 12.30 बजे इसके 21 स्पिल-वे गेट में से 9 गेट 1.33 मीटर औसत ऊंचाई तक खोल दिये गये हैं। बांध के इन जलद्वारों से 52 हजार 195 क्यूसेक (घनफुट प्रति सेकेंड) पानी छोड़ा जा रहा है।

कार्यपालन यंत्री बरगी बांध के राजेश सिंह गौंड के अनुसार बरगी जलाशय जल स्तर रविवार की सुबह 11 बजे 417.40 मीटर रिकार्ड किया गया था और इस समय बरगी जलाशय में 98 हजार 742 क्यूसेक पानी प्रवेश कर रहा था। बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर है और ऑपरेशनल मैन्युल के अनुसार 31 जुलाई तक इसका जल स्तर 417.50 मीटर रखा जाना प्रस्तावित है।

कार्यपालन यंत्री बरगी बांध ने बताया कि बरगी जलाशय में वर्षा जल की आवक को देखते हुये बांध से पानी छोड़ने की मात्रा कभी भी बढ़ाई या घटाई जा सकती है। उन्होंने बांध के निचले क्षेत्र के रहवासियों से नर्मदा तट और घाटों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने की अपील की है।