ब्यूरो। कोविड-19 एक बार फिर फैल रहा है। भारत में फिलहाल कोविड के मामले उतनी
चिंता में डालने वाले नहीं हैं, लेकिन फिर भी कुछ राज्यों में कोरोना के
मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। देश में फिलहाल 257 एक्टिव मामले हैं। कुछ
राज्यों में मामूली केस हैं तो कुछ में आंकड़ा अच्छा खासा है। जैसे
हरियाणा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कोविड के 1-1 केस ही हैं तो वहीं
केरल में इस समय 95 एक्टिव केस हैं।देश की राजधानी दिल्ली में भी इस समय कोविड के
5 एक्टिव केस हैं। हालांकि, कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां एक भी कोरोना का
मामला सामने नहीं आया है। तमिलनाडु में भी कोरोना के 55 एक्टिव मामले हैं।
महाराष्ट्र में केस इससे 10 कम यानी 56 हैं। आइए आपको बताते हैं कि किस
राज्य में कितने एक्टिव केस इस समय हैं।
सिंगापुर-चीन में भी फैल रहा कोरोनाथाइलैंड में 33 हजार मामले
एशिया के कुछ देशों में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं। हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड के अलावा चीनमें भी कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। सिंगापुर के स्वास्थ्य
मंत्रालय के मुताबिक 27 अप्रैल से 3 मई 2025 के सप्ताह में कोविड-19 के
मामलों की संख्या बढ़कर 14,200 हो गई, जबकि पिछले सप्ताह यह संख्या 11,100
थी।
इस अवधि में सिंगापुर
के अंदर कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की औसत
संख्या 102 से बढ़कर 133 हो गई। थाईलैंड में 11 मई से 17 मई के बीच मामले
बढ़कर 33,030 हो गए, जबकि बैंकॉक में 6,000 मामले सामने आए। इसी तरह
हांगकांग में भी कोविड-19 के मामलों में सिर्फ 4 हफ्तों (6 से 12 अप्रैल)
के अंदर 6.21% से 13.66% की वृद्धि हुई।
