मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरूवार को ईवी फ्लैग-ऑफ कर ग्रीन लॉजिस्टिक्स कॉन्क्लेव-2025 का करेंगे शुभारंभ

कॉन्क्लेव में नीति,इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी पर होगी चर्चा

भोपाल : बुधवार, दिसम्बर 10, 2025, 20:41 IST

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश में हरित परिवहन को गति देने के लक्ष्य के साथ भोपाल में आयोजित किए जा रहे ग्रीन लॉजिस्टिक्स कॉन्क्लेव-2025 का शुभारंभ इलेक्ट्रिक वाहनों के फ्लैग-ऑफ से करेंगे। भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) मध्यप्रदेश द्वारा उद्यमिता, हरित लॉजिस्टिक्स और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को प्रोत्साहित करने के लिए यह कॉन्क्लेव कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में 11 दिसम्बर को किया जा रहा है।

राज्य शासन औद्योगिक विकास के साथ-साथ कार्बन उत्सर्जन में कमी और पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का विज़न है कि राज्य स्मार्ट फ्रेट कॉरिडोर, ई-मोबिलिटी और उन्नत लॉजिस्टिक्स नेटवर्क के जरिए उद्योग और व्यापार के लिए सर्वश्रेष्ठ गंतव्य के रूप में उभरे।

कॉन्क्लेव में नीति-निर्माताओं, उद्योग विशेषज्ञों और तकनीकी अग्रणी संस्थानों का महत्वपूर्ण संवाद होगा, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार और सस्टेनेबल लॉजिस्टिक्स के लिए प्रौद्योगिकी आधारित समाधान प्रस्तुत किए जाएंगे। यह अवसर उद्योग जगत को राज्य की नीति और प्रगतिशील उपायों से जुड़ने तथा भविष्य की संभावनाओं को समझने का मंच प्रदान करेगा।

यह कॉन्क्लेव राज्य में हरित परिवहन, स्मार्ट फ्रेट कॉरिडोर और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के विस्तार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें नीति-निर्माताओं, उद्योग विशेषज्ञों और प्रमुख तकनीकी संस्थानों का एक साझा मंच तैयार होगा।

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश में ई-मोबिलिटी और लॉजिस्टिक्स के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने के संबंध में प्रमुख सचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा राज्य की नीति, प्रोत्साहन और औद्योगिक संभावनाओं पर विचार साझा किए जाएंगे। शहरी परिवहन में क्लीन एनर्जी के एकीकरण तथा स्मार्ट मोबिलिटी समाधान पर आयुक्त नगरीय प्रशासन श्री संकेत भोंडवे संबोधित करेंगे। उद्योग के दृष्टिकोण को प्रस्तुत करते हुए ब्लू एनर्जी मोटर्स के सीईओ ईवी एवं न्यू एनर्जी बिजनेस श्री आनंद मिमानी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचईवी श्री अभिजीत सिन्हा तथा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस विशेषज्ञ श्री एम.एस. शंकर भारत में इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स आधुनिकीकरण पर अपने अनुभव साझा करेंगे।

कॉन्क्लेव में ग्रीन ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर से जुड़े तकनीकी सत्र भी शामिल हैं, जिसमें यूरलर मोटर्स के वैश्विक कस्टमर एक्सीलेंस प्रमुख श्री आशीष तंडन इलेक्ट्रिक फ्रेट समाधानों पर, अमेज़न के सस्टेनेबिलिटी कार्यक्रम प्रबंधक श्री अदित्य राय सप्लाई चेन के हरित मॉडल पर, सेज ग्रीन इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक श्री करण खुराना ग्रीन इंडस्ट्री अवसरों पर तथा याह्वी ईवी चार्जिंग के मुख्य रणनीति एवं विकास अधिकारी श्री विजय कुमार चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार पर प्रस्तुतियाँ देंगे। साथ ही स्मार्ट फ्रेट सेंटर की वरिष्ठ तकनीकी प्रबंधक सुश्री दीपाली ठाकुर ऊर्जा दक्षता और स्मार्ट फ्रेट कॉरिडोर मॉडल को लेकर अपने विचार रखेंगी।

यह कॉन्क्लेव इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को गति देने, तकनीक और निवेश में तालमेल बढ़ाने तथा लॉजिस्टिक्स सेक्टर को अधिक पर्यावरण-अनुकूल, कुशल और प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। यह आयोजन मध्यप्रदेश को एक उभरते हुए हरित औद्योगिक हब के रूप में स्थापित करने के लिए सरकार और उद्योग जगत के बीच सहयोग को और मजबूत करेगा।

इलेक्ट्रिक, लॉजिस्टिक्स और स्मार्ट सप्लाई चेन को मजबूत करने के लिए प्रदेश में सतत प्रयास किए जा रहे हैं। तकनीक, निवेश और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ मध्यप्रदेश तेजी से एक हरित औद्योगिक हब के रूप में उभर रहा है। इस कॉन्क्लेव के माध्यम से CII मध्यप्रदेश ग्रीन मोबिलिटी के विस्तार, नवाचार को प्रोत्साहन और औद्योगिक प्रगति के नए अवसरों को आगे बढ़ाने का उद्देश्य लेकर आगे बढ़ रहा है।

मध्यप्रदेश सरकार और उद्योग संगठन के संयुक्त प्रयासों से राज्य न केवल पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार नीति अपना रहा है, बल्कि लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्ट इकोसिस्टम को आधुनिक, सुरक्षित और प्रतिस्पर्धी बनाते हुए नए औद्योगिक आयामों को भी साकार कर रहा है।