0 कांग्रेस ने प्रेसवार्ता कर बताया भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष ने घर घुसकर महिला को मारा

माेहला। खड़गांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भावसा में भाजपा कार्यकर्ता द्वारा एक महिला की बेदम पिटाई करने का बड़ा मामला सामने आया है, जहां भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रवीण मंडावी ने गांव की महिला जनक सिंघारे को बेरहमी से मारपीट किया है। जिसके बाद पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते पीड़ित महिला को भी कई धाराओं के तहत आरोपी बनाया है। उक्त मामले में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जांच दल का गठन किया गया था, जिन्होंने गांव पहुंचकर घटना कि वस्तुस्थिति का जायजा लिया एवं मोहला में पीड़िता के साथ प्रेसवार्ता कर आरोपी के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है। कांग्रेस ने भाजपा शासन में पुलिस प्रशासन की नीयत पर भी सवाल उठाया है।
0 पीड़िता को किया परेशान, करते रहे गुमराह
पीड़िता जनक सिंघारे ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि 22 मई को ग्राम भावसा निवासी भाजपा के जिला किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत भावसा के उपसरपंच प्रवीण मंडावी ने बच्चों की लड़ाई के मामले में घर में घुसकर बेदम पिटाई की। घटना के बाद जब पीड़िता थाना में फरियाद लेकर पहुंची तो सहायक उप निरीक्षक प्रहलाद वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया। विवेचक ने समझौता करने हेतु दबाव बनाने लगा। पीड़िता को स्वयं के मोटर साइकिल में डॉक्टरी मुलाहिजे के लिए मोहला सामुदायिक अस्पताल लाया गया। पीड़िता ने बताया कि वहां लगातार तीन दिन तक लगातार थाना जाने के बाद पुलिस ने 25 मई को रात 8.42 बजे रिपोर्ट दर्ज किया। जिसमें आरोपी के ऊपर बीएनएस की धारा 332 (सी), 296, 115 (2), 351 (2) के तहत कार्रवाई किया गया, परन्तु आज तक गिरफ्तारी नहीं किया गया है।
0 भाजपा की करनी व कथनी में अंतर
मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने प्रेसवार्ता में कहा कि भावसा में घटित घटना भाजपा के महिलाओं के प्रति सम्मान और सिंदूर की रक्षा जैसे उतावला बातों को आईना दिखाने का कार्य कर रही है। एक अधेड़ उम्र की महिला को उसके घर से बालों को खींचते हुए घसीटकर सार्वजनिक स्थान गली में निकालकर लहुलुहान होते तक बेदम मारपीट करना, सार्वजनिक स्थान पर गाली-गलौज करना, महिला का सम्मान हिन्दू रीति नीति में उसकी चूड़ी से किया जाता है, किन्तु एक महिला के चूड़ी टूटते तक मारना और उसे जलील करना भाजपा के महिला सम्मान के प्रति दिखावटी सोच को तार-तार करती है। हर महिला में एक मां, एक बहन, एक पत्नी समाई हुई है, परन्तु उन्हें बेइज्जत किया जा रहा है और भाजपा की शासन एवं प्रशासन इस मामले में केवल चुप्पी साधकर बैठते हुए आरोपी को बचाने में लगा हुआ है।
0 बाल खींचकर निकाला, लातों से मारा
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने पीड़िता के गांव का दौरा किया एवं उनसे मुलाकात कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। घटना को लेकर बताया कि उक्त आरोपी प्रवीण मंडावी ने पीड़िता को पहले गाल पर मारा, फिर बाल खींचकर जमीन पर घसीट लातों से मारा और लगभग 25 फीट तक घसीटा गया है। पीड़िता की बहुएं ने रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। आरोपी पीड़िता के परिवार को भी डराने-धमकाने का कार्य कर रहा है। इस प्रकरण में पुलिस कछुआ चाल से कार्य कर रही है। पुलिस ने पीड़िता पर ही प्राथमिकी दर्ज कर परेशान कर रहा है। पुलिस ने पर्याप्त धारा नहीं जोड़ा है। साथ ही अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
प्रेसवार्ता में महिला ब्लॉक कांग्रेस मोहला अध्यक्ष मीणा मांझी, महामंत्री लता साव, राजेंद्र जुरेशिया, अब्दुल खलीक, महेश कुंजाम, अजय राजपूत, प्रेमदास मंडावी, देवानंद कौशिक, हरीश सिन्हा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पीड़िता के परिजन व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
