


लिटिल एक्सप्लोरर्स प्ले स्कूल का शुभारंभ
राजनांदगांव। अजीज पब्लिक स्कूल की शाखा लिटिल एक्सप्लोरर्स प्ले स्कूल का उदघाटन शुक्रवार को आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली के हाथो हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री अली ने बच्चों के सर्वागीण विकास और रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया।
शुभारंभ अवसर पर बहादुर अली ने कहा अजीज पब्लिक स्कूल में हम बच्चों को सिर्फ स्कूल की पढ़ाई के लिए तैयार नही करते, बल्कि बच्चों को आत्मनिर्भर होने की शिक्षा भी देते है। अजीज पब्लिक स्कूल की समस्त जिलो में कुल 9 स्कूल संचालित है जिसमें 6500 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत है। आज बच्चों को सिर्फ शिक्षा ही नहीं बल्कि शिक्षा के साथ व्यावसायिक अध्ययन की बहुत जरूरत है कि 15 वर्ष की आयु से ही बच्चों को किसी भी प्रकार का व्यवसाय करने की शिक्षा भी दी जानी चाहिए ताकि बच्चों को पैसा कमाने के साथ भविष्य के लिये अपनी पढ़ाई सुनिश्चित करने का लक्ष्य तय कर सके क्योंकि कोई भी व्यवसाय छोटा नहीं होता है।
कार्यक्रम में श्रीमती जोया आफरीन आलम, डॉ. रौनक जमाल के साथ शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के निदेशक नीरज बाजपेयी, श्रीमती निलोफर खान आदि उपस्थित थे।
मैंने खुद पंचर बनाए और कपड़े भी किए प्रेस
श्री अली ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के चाय बेचने का और स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने खुद सायकल पंचर बनाया है, लॉन्ड्री में कपड़े प्रेस किये है और आज हम दोनों ही आप लोगों के सामने हैं, इसलिए हमें यह जोर देना चाहिये कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को किसी ना किसी माध्यम से छोटा ही सही पर कुछ ना कुछ व्यवसाय सीखना चाहिये, जिससे वह स्वरोजगार की ओर आगे बढ़ सकें।
मेधावी बच्चो का सम्मान
अजीज पब्लिक स्कूल, इंदामरा, रामाटोला एवं रायपुर ब्रांच के कक्षा 10वी एवं 12 वी बोर्ड परीक्षाओं मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 60 छात्र छात्राओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राजनांदगांव जिले में कक्षा 12 वी बोर्ड परिक्षा मे आठवाँ स्थान प्राप्त करने पर सुश्री अलीजा कौसर एवं दसवा स्थान प्राप्त करने पर सुश्री चंचल देवांगन को विशेष प्रशस्ति पत्र बहादुर अली जी के हाथों प्रदत्त किया गया। छात्रों को 12वी उत्तीर्ण के बाद भी स्कॉलरशिप के माध्यम मे उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने का कार्य आई बी ग्रुप के द्वारा किया जाता है एवं छात्रों को आई बी समूह मे नौकरी के अवसर प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाने एवं समाज मे बेहतर योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।