संसद में विपक्ष के विरोध के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर तक स्थगित

संसद में विपक्ष के विरोध के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर तक स्थगित

दिल्ली। संसद के मानसून सत्र 2025 के 12वें दिन मंगलवार को विपक्ष के भारी हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बाधित रही। बिहार में मतदाता सूची संशोधन (SIR) और राज्यसभा में सीआईएसएफ तैनाती के मुद्दों पर विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। 

लोकसभा में बिहार SIR पर तीखा विरोध

लोकसभा में सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची विवाद को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला के सामने “लोकतंत्र बचाओ” के नारे लगाए और मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों पर चर्चा की मांग की। हंगामा न थमने पर स्पीकर ने कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी। विपक्ष का आरोप है कि सत्तारूढ़ पक्ष मतदाता सूची संशोधन के जरिए दलित, आदिवासी और गरीब समुदायों के मताधिकार को प्रभावित कर चुनावी लाभ लेने की कोशिश कर रहा है।

राज्यसभा में सीआईएसएफ तैनाती पर बहस

वहीं राज्यसभा में सीआईएसएफ तैनाती के मुद्दे पर विपक्ष और उपसभापति के बीच तीखी बहस हुई। विपक्षी सांसदों ने नियम 267 के तहत इस मुद्दे पर तत्काल चर्चा की मांग की, लेकिन इसे स्वीकार न किए जाने पर जोरदार नारेबाजी की। इसके चलते राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। 

एनडीए बैठक में पीएम मोदी का भव्य स्वागत

ज्ञात हो, संसद की कार्यवाही से पहले एनडीए संसदीय दल की अहम बैठक हुई, जिसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘हर हर महादेव’ के नारों और तालियों के साथ भव्य स्वागत किया गया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इन ऑपरेशनों को राष्ट्रीय सुरक्षा और वैश्विक रणनीतिक स्थिति के लिहाज से महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। बैठक के दौरान नए सांसदों उज्ज्वल निकम, सी. सदानंदन मास्टर और हर्षवर्धन श्रृंगला का परिचय भी कराया गया। (इनपुट-एजेंसी)