
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई सांसदों ने शनिवार को संसद परिसर में वर्ष 2001 के आतंकी हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी पांचों आतंकवादियों को मार गिराया था
13 दिसंबर 2001 को जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकवादियों ने संसद परिसर पर हमला किया था। इस हमले में दिल्ली पुलिस के छह जवान, संसद सुरक्षा सेवा के दो कर्मी और एक माली की जान चली गई थी। सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी पांचों आतंकवादियों को मार गिराया था। भारत शनिवार को इस भीषण आतंकी हमले की 24वीं बरसी मना रहा है।
श्रद्धांजलि समारोह में कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन भी श्रद्धांजलि देने के लिए संसद परिसर पहुंचे। श्रद्धांजलि समारोह में कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, जिनमें केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, पीयूष गोयल, जितेंद्र सिंह और अर्जुन राम मेघवाल शामिल थे। इसके अलावा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी सहित अन्य सांसद भी उपस्थित रहे।
आतंकवादी फर्जी स्टिकर लगी एक कार में संसद परिसर में घुस आए थे
13 दिसंबर 2001 को आतंकवादी गृह मंत्रालय और संसद के फर्जी स्टिकर लगी एक कार में संसद परिसर में घुस आए थे। हालांकि घटना से करीब 40 मिनट पहले ही लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी, लेकिन उस समय के गृह मंत्री एल.के. आडवाणी और तत्कालीन रक्षा राज्य मंत्री हरिन पाठक सहित कई सांसद और वरिष्ठ अधिकारी उन 100 से अधिक लोगों में शामिल थे, जिनके संसद भवन के अंदर मौजूद होने की आशंका थी। आतंकवादी नकली पहचान स्टिकरों की मदद से सुरक्षा घेरा तोड़ने में सफल हो गए थे। वे एके-47 राइफल, ग्रेनेड लॉन्चर, पिस्तौल और हैंड ग्रेनेड से लैस थे।
आतंकी हमले में हुई थी नौ लोगों की मौत
सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की कांस्टेबल कमलेश कुमारी आतंकवादियों को देखने वाली पहली सुरक्षाकर्मी थीं। उन्होंने तुरंत अलार्म बजाया, लेकिन आतंकवादियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी की सुसाइड जैकेट उसके मारे जाने के बाद फट गई, जबकि शेष चार आतंकवादियों को भी सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। परिसर में मौजूद सभी मंत्री और सांसद सुरक्षित बच गए। इस आतंकी हमले में कुल नौ लोगों की मौत हुई थी, जबकि कम से कम 17 अन्य घायल हुए थे। (इनपुट: आईएएनएस)
