सड़क सुरक्षा माह में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूकता

11 एवं 12 जनवरी को परिवहन एवं यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से 02 दिवसीय लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दसवें दिन पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के मार्गदर्शन में, यातायात प्रभारी के नेतृत्व में यातायात स्टॉफ की उपस्थिति में दिग्विजय कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना के युवा कलाकार द्वारा शहर के गंज चौक एवं जय स्तंभ चौक में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शराब सेवन कर वाहन न चलाने, वाहन चलाते मोबाईल पर बात नही करने, नाबालिकों को वाहन न देने एवं वाहन चलाते समय यातायात नियमो का पालन करने जागरूक करने का प्रयास किया गया।

दिनांक 11 एवं 12 जनवरी 2026 को परिवहन एवं यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन यातायात शाखा परिसर में प्रातः 10.30 बजे से किया गया है। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाये। साथ ही आवश्यक दस्तावेज 10वी या 08 वी मार्कशीट या पेन कार्ड जिसमें जन्म तिथि उल्लेख हो, लोकल आईडी प्रूफ-आधार कार्ड या राशन कार्ड, 01 पासपोर्ट साईज फोटो आवश्यक है।

राजनांदगांव यातायात पुलिस की आम लोगो से अपील है कि आप अपने परिवार एवं स्वयं के सुरक्षा के लिए बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलायें, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न चले, वाहन चलाते समय मोबाईल मे बात न करे, तेज गति से वाहन न चलाये, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगायें। नशे के हालत में कभी भी वाहन न चलाये, नियंत्रित गति में वाहन चलायें, सम्पूर्ण यातायात नियमों का पालन करें। यातायात रथ एवं अन्य विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से यातायात जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा।