सीईओ जिला पंचायत ग्राम तिलईवार एवं टप्पा में आयोजित स्वच्छता त्यौहार कार्यक्रम में हुए शामिल

seeeeo jila panchaayat graam tileevaar evan tappa mein aayojit svachchhata tyauhaar kaaryakram mein hue shaamil

सीईओ जिला पंचायत ग्राम तिलईवार एवं टप्पा में आयोजित स्वच्छता त्यौहार कार्यक्रम में हुए शामिल

– रैली निकालकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

    राजनांदगांव 29 नवम्बर 2025।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह  डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम तिलईवार एवं टप्पा में आयोजित स्वच्छता त्यौहार कार्यक्रम में शामिल हुई। कार्यक्रम अंतर्गत ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में स्वच्छता से संबंधित नारे लगाकर ग्रामीणों को प्लास्टिक प्रबंधन हेतु जागरूक किया गया। सीईओ जिला पंचायत ने सुश्री सुरूचि सिंह ने स्वच्छता रैली को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ गांव ही स्वस्थ गांव की आधारशिला है और इसमें प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता का महत्व, घरेलू कचरा संग्रहण एवं पृथक्करण, यूजर चार्ज तथा ग्रेवेटर (ठोस एवं तरल कचरा) प्रबंधन सहित अन्य विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता रैली को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ गांव ही स्वस्थ गांव की आधारशिला है और इसमें प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। ग्रामीण अपने घर, गली, मोहल्ले एवं सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखें और स्वच्छ भारत अभियान को जन आंदोलन बनाएं। 
    सीईओ जिला पंचायत ने स्वच्छता दीदीयों से डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण कार्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सरंपच, सचिव, पंचों को स्वच्छता शुल्क संग्रहण कराने तथा समय पर स्वच्छता दीदीयों के पारिश्रमिक का भुगतान सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने ग्रामीणों से प्रतिमाह समय पर स्वच्छता शुल्क देने की अपील की। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद डोंगरगांव, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सरपंच, पंच, सचिव, स्कूली बच्चे, शिक्षक, स्वच्छताग्राही दीदी, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।