सीएम हेल्पलाइन  के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें- कलेक्टर श्री सक्सेना

कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज लंबित पत्र की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक गहलोत, अपर  कलेक्टर श्री नाथूराम गोंड सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।बैठक में कलेक्टर श्री सक्सेना ने सभी विभागों के लंबित सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा कर कहा कि सीएम हेल्पलाइन  के प्रकरणों के साथ अन्य लंबित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें। विशेष रूप से 50 दिन से ऊपर की लंबित प्रकरणों की निराकरण के संबंध में ध्यान केंद्रित करें। साथ ही कहा गया कि पेंशन प्रकरणों के निराकरण समय पर करें।पात्र हितग्राहियों को समय पर राशन सुनिश्चित हो इसके लिए उन्होंने कहा कि अन्नदूत योजना अंतर्गत सभी वाहन चालकों की बैठक 4 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।