हरियाणा के झज्जर और दिल्ली-एनसीआर में महसूस हुए भूकम्प के झटके, 4.4 रही रिक्टर पैमाने पर तीव्रता

दिल्ली। हरियाणा के झज्जर जिले में आज गुरुवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 4.4 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक यह भूकंप सुबह 9:04 बजे आया और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। झज्जर के साथ-साथ दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और आसपास के क्षेत्रों में भी इसके झटके साफ तौर पर महसूस किए गए, जिससे लोगों में अफरातफरी का माहौल बना रहा।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए लिखा : “10/07/2025 को समय : 09:04:50 IST पर 4.4 की तीव्रता वाला भूकंप आया जिसका अक्षांशीय विस्तार : 28.63 N और देशांतरीय : 76.68 E रहा, जबकि भूकम्प का केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में 10 किमी गहराई पर रहा”

गौरतलब है कि इससे पहले 17 फरवरी 2024 को भी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सुबह 5:36 बजे 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसकी गहराई केवल 5 किलोमीटर थी। उस समय भी लोग अचानक झटकों से घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए थे। उस भूकंप का केंद्र दिल्ली से 9 किलोमीटर पूर्व में था।

गौरतलब है कि दिल्ली भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र में आता है और इसे सिस्मिक जोन IV में वर्गीकृत किया गया है, जिसे “High Damage Risk Zone” यानी “उच्च क्षति जोखिम क्षेत्र” भी कहा जाता है। इसका मतलब है कि यहां मध्यम से उच्च तीव्रता के भूकंप आने की संभावना बनी रहती है। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के अनुसार, इस क्षेत्र में हर समय भूकंपीय खतरे का डर बना रहता है।-