विदेशों में नेटवर्क तैयार कर योगी बाबा ने खरीदी करोड़ों की संपत्ति, एनजीओ से जुड़े सदस्यों की डिटेल जुटा रही पुलिस

राजनांदगांव। धर्मनगरी डोंगरगढ़ में योगाश्रम की आड़ में अनैतिक काम करने वाले योगी बाबा कांति तरुण अग्रवाल के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शुरुआती जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि योगी बाबा ने गोवा के आश्रम को डोंगरगढ़ में शिफ्ट करने की तैयारी की थी। वहीं एनजीओ से जुड़े सदस्यों से भी पूछताछ किए जाने पुलिस डिटेल निकाल रही है। सीडीआर से यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर योगी बाबा के संपर्क में कौन-कौन था?
डोंगरगढ़ में योगाश्रम की स्थापना कर योगी बाबा ने युवाओं और पर्यटकों को सेक्स टॉय से लेकर गांजा और उत्तेजक दवाइयां मुहैया कराना शुरू किया था। पुलिस ने प्रज्ञागिरी के समीप इस कथित आश्रम में छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई में दो किलो गांजा के साथ-साथ सेक्स टाय भी बरामद हुआ है। पुलिस ने अब मामले की जांच तेज कर दी है। पुलिस की शुरुआती जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि आरोपी योगी बाबा कांति तरुण अग्रवाल 20 साल बाद गोवा से यहां लौटा था। गोवा में योगाश्रम का संचालन कर आरोपी ने विदेशों में नेटवर्क तैयार किया। कई विदेशों की यात्रा कर फंड भी जुटाया और फिर डोंगरगढ़ में करोड़ों रुपए की जमीन की खरीदी की। पुलिस ने एनजीओ से जुड़े सदस्यों से भी पूछताछ करने की तैयारी की है। बताया जाता है कि पुलिस की एक टीम शीघ्र ही यहां से रवाना होने वाली है।
0 रिश्तेदारों से पूछताछ
डोंगरगढ़ पुलिस ने शनिवार को योगी बाबा के रिश्तेदारों से घंटों पूछताछ की। पुलिस ने रिश्तेदारों से यह भी जानकारी ली है कि आखिर आरोपी के पास इतना पैसा कहां से आया? पुलिस ने सीडीआर के जरिये कई नंबर भी ट्रेस कर लिए हैं। जिससे आरोपी हमेशा संपर्क में रहता था। पुलिस अब ऐसे लोगों से भी पूछताछ करेगी।
0 गोवा में लीज में था योगाश्रम
पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपी योगी बाबा कांति तरुण अग्रवाल ने गोवा में लीज पर आधा एकड़ जमीन में योगाश्रम का संचालन किया। यहां सर्वसुविधायुक्त 32 कमरे में बने थे। सूत्रों की माने तो 2030 तक लीज पर यह जमीन थी। इस बीच जमीन मालिक ने एक साल पहले ही यह परिसर खाली कराया था। योगी बाबा ने गोवा के इस आश्रम को यहां डोंगरगढ़ में शिफ्ट करने की तैयारी की थी।
0 डोंगरगढ़ में खरीदी 40 एकड़ जमीन
20 साल बाद डोंगरगढ़ लौटते ही आरोपी योगी बाबा ने डोंगरगढ़ के प्रज्ञागिरी के समीप 40 एकड़ जमीन की खरीदी की। करोड़ों रुपए की इस जमीन में ही योगाश्रम की स्थापना की तैयारी की जा रही थी। महाराष्ट्र के इंजीनियरों को इसका काम दिया गया था।
0 कई एंगल में जांच
आरोपी ने अपने बयान में दस से अधिक एनजीओ से जुड़े होने का दावा किया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। आरोपी के पास इतनी संपत्ति कहां से आई, यह भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस कई एंगल में जांच कर रही है।
मोहित गर्ग
एसपी, राजनांदगांव