
राजनांदगांव | डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर बीते दिनों रोपवे की ट्राली गिरने के बाद सुधार कार्य किया गया और फिर ट्रायल रन और एनआईटी की ओके रिपोर्ट के बाद रोप-वे का संचालन रविवार से एकबार फिर शुरू कर दिया गया है।
रोपवे शुरू होने से दर्षार्थियों को राहत मिली है । रोपवे से इससे ऊपर मंदिर स्थित माँ बम्लेश्वरी दर्शन के लिए पहुंचने वाले दर्शनार्थियों अब रोपवे से दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
0 फिटनेस रिपोर्ट के बाद संचालन
रोप -वे ट्राली गिरने के हादसे के बाद इसके दोबारा संचालन के लिए फाइनल ओके रिपोर्ट रायपुर एनआईटी की विशेषज्ञ टीम द्वारा दी गई। जिला प्रशासन ने एनआईटी से टीम को संचालन से पहले तकनीकी बिंदुओं की जांच और फिटनेस की रिपोर्ट तैयार कराई। रोपे- वे को संचालन के लिए तकनीकी रुप से फिट पाया जाने पर संचालन शुरू किया गया ।
0 अनुमति के बाद संचालन
मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन की अनुमति के बाद रोप-वे का संचालन शुरू कर दिया गया है। फिटनेस टेस्ट पूरा कर करने के बाद संचालन शुरू हुआ है ।
0 हादसे के बाद 22 दिन बंद रहा रोप -वे
मां बमलेश्वरी मंदिर परिसर में बीते 25 अप्रैल को रोपे-वे की एक ट्रॉली गिरने के बाद इसका संचालन बंद हो गया था । लगभग 22 दिनों बाद रोप -वे का फिटनेस पूरा होने के पश्चात संचालन शुरू किया गया है । रोप – वे बंद रहने से दर्शनार्थियों को ऊपर मंदिर जाकर दर्शन करने में काफी समस्या हो रही थी ।
0 सीढियो से जाना पड़ रहा था
मां बमलेश्वरी के दर्शन के लिए प्रतिदिन सैकड़ो श्रद्धालु पहुंचते हैं । वही गर्मी के दिनों में स्कूलों के अवकाश रहने के चलते भी दर्शनार्थियों की संख्या बढी रहती है। ऐसे में रोपवे का संचालन बंद होने की वजह से लोगों को सीढ़ियां चढ़कर जाना पड़ रहा था। अधिकांश दर्शनार्थी नीचे मंदिर से ही लौट रहे थे।
