जल संरचनाओं को राजस्‍व रिकार्ड में दर्ज करें – सीईओ जिला पंचायत श्री गहलोत

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक गहलोत की अध्‍यक्षता में आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अपर कलेक्‍टर श्री नाथूराम गोंड सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बैठक में उन्‍होंने सभी विभागों की सीएम हेल्‍पलाईन की एक-एक कर समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि सीएम हेल्‍पलाईन के प्रकरणों के निराकरण प्राथमिकता से करें। उन्‍होंने कहा कि कोई भी प्रकरण नॉन अटेंडेंट न रहे, समाधान भविष्‍यात्‍मक न रहें और न ही निम्न गुणवत्ता से बंद हों। साथ ही कहा कि 50 दिन से अधिक के प्रकरणों को पहले निराकृत करें। शिकायतों के निराकरण की गति में तेजी लायें। जिला पंचायत सीईओ श्री गहलोत ने टीएल के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान विभागवार एक-एक प्रकरणों की समीक्षा करते हुये कहा कि प्रकरणों का निराकरण तत्परता से करें। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि प्रकरणों के निराकरण जवाबदारी से कार्य करें और जिले की रैंकिंग सुधारें। उन्‍होंने कहा कि 26 मई को मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सिहोरा विधानसभा में प्रस्‍तावित कार्यक्रम है, अत: सभी संबंधित अधिकारी अभी से इसकी समुचित तैयारी सुनिश्चित कर लें। बैठक में उन्‍होंने कहा कि सभी अधिकारी ई-ऑफिस के लिए आवश्‍यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। ई-फाईलों का मूवमेंट के लिए प्रशिक्षण लें और इसे मूर्त रूप में लायें। साथ ही कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान में सभी विभागों की भूमिका सुनिश्चित हो। सं‍बंधित अधिकारी तालाब निर्माण, गहरीकरण, स्‍टॉप डेम बनाने का कार्य करें। साथ ही जल स्‍त्रोतों के पुनर्जीवन की दिशा में कार्य करें और जलीय जीवों को संरक्षण दें। उन्‍होंने राजस्‍व अधिकारियों से कहा कि सभी जलीय संरचनाओं को राजस्‍व रिकार्ड में दर्ज करें और यदि कहीं ऐसे जल संरचनाओं पर अतिक्रमण है तो उन्‍हें हटाने की कार्यवाही शुरू कर दें।