
दिल्ली। संसद का मानसून सत्र आज सोमवार से शुरू हो रहा है। सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परंपरागत रूप से मीडिया को संबोधित करेंगे। यह मानसून सत्र 21 जुलाई से लेकर 21 अगस्त तक चलेगा। यह सत्र 32 दिन तक चलेगा। इस दौरान 21 बैठकें होंगी।
मानसून सत्र 21 अगस्त तक प्रस्तावित
आज से शुरू होने जा रहा संसद का मानसून सत्र 21 अगस्त तक प्रस्तावित है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए संसद के दोनों सदन 12 अगस्त से 17 अगस्त तक स्थगित रहेंगे। इसके बाद 18 अगस्त को सत्र फिर से शुरू होगा।
इससे पहले रविवार को बुलाई गई थी सर्वदलीय बैठक
सत्र के सुचारू संचालन के लिए रविवार को संसद भवन एनेक्सी में राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। यह बैठक डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली। बैठक में भाजपा और राजग दलों के साथ ही कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक के बाद लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने कांग्रेस की ओर से उठाए गए मुद्दों को साझा किया।
सर्वदलीय बैठक में कल कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन सिंदूर, अमेरिकी राष्ट्रपति के दखल के दावे, बिहार में मतदाता सूची सघन पुनरीक्षण और मणिपुर जैसे मुद्दों पर प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए। सरकार ने कहा कि नियम और परंपरा के अनुसार वह हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।
संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- बैठक में सभी दलों ने अपने विचार रखे
संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कई अहम मुद्दे हैं, जिन पर सभी दलों ने अपने विचार रखे हैं कि सदन में इन पर चर्चा होनी चाहिए। हम खुले दिल से तैयार हैं। हम नियम और परंपरा के तहत चलते हैं। इसलिए हर विषय पर चर्चा नियम और परंपरा के तहत ही होगी।
कई अहम विधेयक पेश करने की तैयारी
इस सत्र के दौरान सरकार कई अहम विधेयक पेश करने की भी तैयारी में है। इनमें जीएसटी सुधार, टैक्सेशन कानून, सार्वजनिक विश्वास नियमन, खेल प्रशासन, बंदरगाह और खनिज और भू-विरासत स्थलों के संरक्षण से संबंधित प्रस्तावित कानून शामिल हैं।लोकसभा में नए आयकर विधेयक, 2025 पर संसदीय पैनल की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाएगी।इसके अलावा, संसद में एक न्यायाधीश को हटाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा होने की संभावना है।