मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: महाराष्ट्र सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई 

मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: महाराष्ट्र सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई 

दिल्ली। 2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट में 12 दोषियों को बरी किए जाने के बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दिए जाने वाली महाराष्ट्र सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज गुरुवार को सुनवाई करेगा। 

जिन 12 दोषियों को बरी किया गया उन्हें मकोका कोर्ट से सुनाई जा चुकी थी सजा

जिन 12 दोषियों को बरी किया गया है, उनमें से पांच को मकोका (MCOCA) कोर्ट ने फांसी की सजा दी थी जबकि सात को उम्र कैद की सजा सुनाई थी। 

बॉम्बे हाइकोर्ट ने सभी दोषियों को बरी करते हुए कही थी यह बात

बॉम्बे हाइकोर्ट ने सभी दोषियों को बरी करते हुए कहा था कि अभियोजन पक्ष इस केस में आरोप को साबित करने में नाकाम रहा है। ज्ञात हो, वर्ष 2006 में मुंबई में सिलसिलेवार ट्रेन ब्लास्ट में 187 लोग मारे गए थे जबकि 800 से ज्यादा लोग घायल  हो गए थे।