चुनाव आयोग ने वोट चोरी आरोपों को किया खारिज, कहा- कांग्रेस का दावा झूठा और भ्रामक

चुनाव आयोग ने वोट चोरी आरोपों को किया खारिज, कहा- कांग्रेस का दावा झूठा और भ्रामक

चुनाव आयोग ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए ‘वोट चोरी’ के आरोपों को सख्ती से खारिज करते हुए कहा कि आयोग मतदाताओं के साथ मजबूती से खड़ा है, साथ ही किसी भी परिस्थिति में चुनावी प्रक्रिया और नियमों से समझौता नहीं करेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने आज रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कहा कि बिहार में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) ड्राइव पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी है और इसमें किसी भी राजनीतिक दल के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा है।

ज्ञानेश कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग का दरवाजा सभी राजनीतिक दलों के लिए हमेशा खुला है। सभी पार्टियों के प्रतिनिधि और बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) जमीनी स्तर पर पारदर्शी तरीके से काम कर रहे हैं। वे दस्तावेजों का सत्यापन कर रहे हैं और वीडियो गवाही भी दे रहे हैं। उन्होंने चिंता जताई कि ये सत्यापित दस्तावेज और गवाहियां, जिन्हें जिलाध्यक्ष और BLO द्वारा दिया गया है, या तो अपनी ही पार्टी के राज्य या राष्ट्रीय स्तर के नेताओं तक नहीं पहुंच रही हैं या फिर जमीनी हकीकत को नजरअंदाज करके उन्हें गुमराह किया जा रहा है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कई मतदाताओं की तस्वीरों को सार्वजनिक करने पर भी आपत्ति जताई। उनका इशारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की ओर था, जहां उन्होंने कथित गड़बड़ियों का मुद्दा उठाया था। ज्ञानेश कुमार ने कहा कि इस तरह तस्वीरें सार्वजनिक करना सुप्रीम कोर्ट के पहले दिए गए आदेश के अनुसार निजता का उल्लंघन है।

उन्होंने साफ कहा कि वोट चोरी के आरोप पूरी तरह झूठे और आधारहीन हैं। कुछ लोग बिहार में SIR ड्राइव को लेकर गलतफहमियां फैला रहे हैं और जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। ज्ञानेश कुमार ने दोहराया कि चुनाव आयोग इन कोशिशों से डरने वाला नहीं है और मतदाताओं के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है। उन्होंने कहा, “जब राजनीति चुनाव आयोग के कंधे पर बंदूक रखकर की जा रही है, तो हम साफ करना चाहते हैं कि हम ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। चुनाव आयोग निडर होकर सभी मतदाताओं गरीब, अमीर, बुजुर्ग, महिलाएं, युवा और हर धर्म के लोगों के साथ बिना किसी भेदभाव के खड़ा रहेगा।”-(IANS)