आत्मनिर्भर बना रहा उद्यम सखी पोर्टल, अब तक 4,535 महिलाओं ने किया पंजीकरण

आत्मनिर्भर बना रहा उद्यम सखी पोर्टल, अब तक 4,535 महिलाओं ने किया पंजीकरण

एमएसएमई मंत्रालय का उद्यम सखी पोर्टल देश भर की महिला उद्यमियों को अपना व्यवसाय करने में मदद कर रहा है। राज्यसभा में आज सोमवार को एक लिखित उत्तर में केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने बताया कि यह पोर्टल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभा रहा है। 

यह ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म(https:// udyamsakhi.com)) महिला उद्यमियों के लिए वन-स्टॉप रिसोर्स की तरह काम करता है, जहां प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP), क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज (CGTMSE), मुद्रा (MUDRA) और ट्रेड रिसीवेबल्स डिस्काउंटिंग सिस्टम (TReDS) जैसी वित्तीय योजनाओं की जानकारी मिलती है। पोर्टल पर नीतियों, कार्यक्रमों और बिजनेस प्लान तैयार करने के मार्गदर्शन के साथ राज्यों में एमएसएमई मंत्रालय के नोडल कार्यालयों और सहयोगी संस्थाओं का विवरण भी उपलब्ध कराया गया है। 

मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रदर्शनी, ट्रेड फेयर और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की अपडेट भी यहीं साझा होती हैं, जिससे महिला उद्यमियों को बाजार से जुड़ने और पहुंच बढ़ाने के अवसर मिलते हैं। अब तक 4,535 महिलाओं ने इस पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। गौरतलब है कि यह पोर्टल 2018 में 43.52 लाख रुपए की लागत से विकसित किया गया था।-(PIB)