छग निवेश और पर्यटन की अपार संभावनाओं की भूमि: नीलू

राजनांदगांव। रायपुर में छत्तीसगढ़ सरकार के सीएसआईडीसी द्वारा इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों की पहल और निवेशकों को मिलने वाले प्रोत्साहनों का प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करना और रोजगार सृजन को बढ़ावा देना रहा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ निवेश और पर्यटन दोनों के लिए अपार संभावनाओं की भूमि है। सरकार की दूरदर्शी नीतियाँ न केवल आर्थिक विकास को गति देंगी बल्कि पर्यटन क्षेत्र में भी अभूतपूर्व वृद्धि सुनिश्चित करेंगी। हमारा संकल्प है कि छत्तीसगढ़ को देश-विदेश के पर्यटकों की पहली पसंद बनाया जाए और साथ ही स्थानीय युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा हों।