ऑपरेशन सागर बंधु: तूफान दितवाह ने श्रीलंका में मचाई भारी तबाही, भारत ने भेजी मदद

ऑपरेशन सागर बंधु: तूफान दितवाह ने श्रीलंका में मचाई भारी तबाही, भारत ने भेजी मदद

श्रीलंका में दितवाह तूफान ने भारी तबाही मचाई है और अब यह भारत की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि तूफान जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, यह और भी तेज हो सकता है। इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानकारी दी है कि भारत ने इस तूफान से हुई तबाही के बाद श्रीलंका के लिए मदद भेजी है। 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, “श्रीलंका के उन लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है जिन्होंने तूफान दितवाह की वजह से अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं सभी प्रभावित परिवारों की सुरक्षा, पुनर्वास और जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।”

पीएम मोदी ने आगे कहा, “अपने सबसे करीबी समुद्री पड़ोसी के साथ एकजुटता दिखाते हुए, भारत ने ऑपरेशन सागर बंधु के तहत तुरंत राहत सामग्री और जरूरी एचएडीआर सपोर्ट भेजा है। जैसे-जैसे हालात बदलेंगे, हम और मदद देने के लिए तैयार हैं। भारत की नेबरहुड फर्स्ट नीति और विजन महासागर के हिसाब से, भारत जरूरत के समय में श्रीलंका के साथ मजबूती से खड़ा है।”

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लिखा, “ऑपरेशन सागर बंधु शुरू। आईएनएस विक्रांत और आईएनएस उदयगिरी ने कोलंबो में राहत सामग्री सौंपी। आगे की कार्रवाई चल रही है।”

वहीं, भारत का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत और नवीनतम स्वदेशी स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस उदयगिरि श्रीलंका में है। आईएनएस विक्रांत और आईएनएस उदयगिरि दोनों ही भारतीय युद्धपोतों की यह पहली विदेशी तैनाती है। यहां ये युद्धपोत श्रीलंकाई नौसेना द्वारा आयोजित इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू 2025 में भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यह गतिविधियां कोलंबो में 27 से 29 नवंबर तक जारी रहेंगी।

कोलंबो में अपने ठहराव के दौरान ये जहाज प्रमुख प्रमुख आईएफआर कार्यक्रमों भाग लेंगे, जिनमें औपचारिक फ्लीट रिव्यू, सिटी पेरड, सामुदायिक आउटरीच गतिविधियां और पेशेवर नौसैनिक संवादों शामिल हैं।