छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा ने दी भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री नितिन नबीन जी से सौजन्य भेंट

रायपुर। छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष, केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री नीलू शर्मा ने आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री नितिन नबीन जी से सौजन्य भेंट की। श्री शर्मा ने उन्हें नवदायित्व की शुभकामनाएं देते हुए उनका अभिनंदन किया।
श्री शर्मा ने बताया कि यह केवल भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है जहां एक सामान्य कार्यकर्ता संगठन के शीर्ष पद पर पहुंच सकता है। श्री नितिन नबीन की सांगठनिक क्षमता और सरल स्वभाव प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए प्रेरणास्त्रोत है। छत्तीसगढ़ में संगठन के प्रभारी रहते हुए उन्होंने पार्टी के चुनावों में शानदार जीत दिलाई है, निश्चित ही उनके नेतृत्व में संगठन और सशक्त होगा।