सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने आधुनिक युद्ध पर UAE के सैन्य अधिकारियों से की बात

सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने आधुनिक युद्ध पर UAE के सैन्य अधिकारियों से की बात

भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी संयुक्त अरब अमीरात के आधिकारिक दौरे पर हैं। इस यात्रा के दौरान उन्होंने मंगलवार को यूएई नेशनल डिफेंस कॉलेज के अधिकारियों को संबोधित किया। संयुक्त अरब अमीरात के सैन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने वैश्विक सुरक्षा परिवेश में तेजी से हो रहे बदलावों, आधुनिक युद्ध की बदलती प्रकृति और युद्धक्षेत्र में बढ़ती प्रौद्योगिकी की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। दरअसल, आधुनिक समय में तकनीक-आधारित क्षमताएं, संयुक्त परिचालन, साइबर और अंतरिक्ष क्षेत्र की चुनौतियां विश्व सुरक्षा ढांचे को नए रूप में ढाल रही हैं।

जनरल द्विवेदी ने वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की दूरदृष्टि एवं नेतृत्व क्षमता की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि आज के समय में देशों के बीच सहयोगात्मक सैन्य संपर्क, साझा अभ्यास, प्रशिक्षण और संचालनात्मक तालमेल अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने भारत, यूएई तथा क्षेत्रीय साझेदार देशों के बीच द्विपक्षीय और बहुपक्षीय रक्षा सहयोग को और मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। यह सहयोग इसलिए जरूरी है ताकि पारस्परिक लाभ सुनिश्चित हों और क्षेत्रीय व वैश्विक शांति एवं सुरक्षा को बढ़ावा दिया जा सके।

इससे पहले यूएई यात्रा में भारतीय थलसेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने यूएई लैंड फोर्सेस के कमांडर मेजर जनरल स्टाफ यूसुफ मायूफ सईद अल हल्लामी से मुलाकात की। दोनों सैन्य नेताओं के बीच वार्ता में सकारात्मक रक्षा सहयोग, प्रशिक्षण में साझेदारी और सामंजस्य, तथा भारत व यूएई के बीच द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और घनिष्ठता देने पर चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने सैन्य स्तर पर पारस्परिक समझ और सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है।

यूएई प्रवास के दौरान जनरल द्विवेदी ने लैंड फोर्सेस म्यूजियम का भी दौरा किया, जहां उन्होंने यूएई की थल सेना के समृद्ध इतिहास, गौरवपूर्ण परंपराओं और सैन्य विरासत के बारे में विस्तृत जानकारी ली। बता दें कि जनरल उपेंद्र द्विवेदी की यह यात्रा भारत और यूएई के मध्य बढ़ते रणनीतिक एवं रक्षा सहयोग को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की यह आधिकारिक यात्रा सोमवार को प्रारंभ हुई थी। इसी दिन जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने यूएई में भारत के राजदूत डॉ. दीपक मित्तल से एक महत्वपूर्ण मुलाकात की थी। इस बैठक में दोनों देशों के बीच बढ़ते सामरिक सहयोग, रक्षा साझेदारी और सैन्य कूटनीति को और मजबूत बनाने पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।

यूएई में जनरल द्विवेदी के आगमन पर यूएई थल सेना द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था। मंगलवार को यह उनकी यूएई यात्रा का अंतिम दिन है। अपने यूएई प्रवास के दौरान, सेना प्रमुख ने यूएई सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की है। इनमें यूएई थल सेना के कमांडर भी शामिल हैं। यूएई की यात्रा के बाद जनरल द्विवेदी 7 व 8 जनवरी को श्रीलंका की यात्रा करेंगे।