- अच्छी और मानक गुणवत्ता वाली दवाएं की उपलब्धता के लिए की जा रही है जांच और निगरानी
- कवर्धा में दवाओं की गुणवत्ता की जांच, शिकायत मिलने पर CGMSC ने सप्लाई तत्काल रोकी
रायपुर, 30 अक्टूबर 2025
छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSC) ने राज्य में दवाओं की गुणवत्ता को लेकर अपनी सतर्कता दिखाते हुए लगातार ठोस कदम उठा रहा है। इसी क्रम में राज्य औषधि भंडार, कवर्धा में की गई नियमित जांच के दौरान ओफ्लैक्सासीन + ओर्निडजोल टैबलेट (ड्रग कोड – SP1978) की कुछ टैबलेट्स को लेकर शिकायतें मिली।
जानकारी मिलते ही CGMSC ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन बैचों की सप्लाई रोक दी है। सभी जिला भंडारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने स्टॉक की जांच करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही, संबंधित दवाओं को री-टेस्टिंग (पुनः जांच) के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
सावधानी के तहत इन बैचों को “क्वारंटाइन” में रखा गया है और किसी भी सरकारी अस्पताल या स्वास्थ्य संस्था में इनकी आपूर्ति फिलहाल बंद कर दी गई है। जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती, इन दवाओं के उपयोग पर रोक रहेगी।
CGMSC ने कहा है कि मरीजों को केवल अच्छी और मानक गुणवत्ता वाली दवाएं ही उपलब्ध कराई जाएं, इसके लिए संस्था लगातार जांच और निगरानी कर रही है।
