होली से पहले रेलवे ने इन ट्रेनों के टाइम टेबल में किया बदलाव, देखें लिस्ट
लखनऊ. होली (HOLI 2021) त्योहार नजदीक है। कई ऐसे लोग जो दूसरे राज्यों या शहरों में नौकरी करते हैं वह होली त्योहार में अपने घर आने के लिए टिकट बुकिंग करा रहे हैं। त्योहार पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कुछ अतिरिक्त ट्रेनों को निकालने के साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया है। रेलवे की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि कौन सी ट्रेन किस समय पर चलेगी।
लेकमान्य तिलक टर्मिनस सुलतानपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 02143 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सुलतानपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 21 मार्च से हर रविवार लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर 15.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 06.10 बजे सुलतानपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 02144 सुलतानपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 23 मार्च से प्रत्येक मंगलवार को सुलतानपुर से सुबह 04.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय
ट्रेन नंबर 02216 बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रौहिल्ला गरीबरथ स्पेशल रेलगाड़ी 23 मार्च से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बान्द्रा टर्मिनस से दोपहर 12 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11 बजे दिल्ली सराय रौहिल्ला पहुंचेगी। वापसी दिशा में 02215 दिल्ली सराय रौहिल्ला-बान्द्रा टर्मिनस गरबीरथ एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 24 मार्च से अग्रिम सूचना तक दिल्ली सराय रौहिल्ला से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वीरवार और शनिवार को सुबह 08.55 प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.35 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेंगी।
एक मार्च से शुरू हुई यह ट्रेनें
रेलवे ने एक मार्च से होली स्पेशल ट्रेन शुरू कर दी है। कोरोना काल में लंबे समय से बंद पड़ी ट्रेन संख्या 05054/05053 लखनऊ-छपरा-लखनऊ स्पेशल ट्रेन और 05083/05084 छपरा-फर्रूखाबाद-छपरा स्पेशल ट्रेन का संचालन एक मार्च से शुरू हो गया है। छपरा से लखनऊ के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन हफ्ते में चार दिन चलती है। छपरा से फर्रुखाबाद के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन का संचालन हफ्ते में तीन दिन और फर्रुखाबाद से छपरा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन का संचालन हफ्ते में दो दिन किया जाता है। इसके अलावा सप्ताह में एक दिन चलने वाली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (02503/02504) सप्ताह में पांच दिन चलती है। ट्रेन का संचालन 16 फरवरी से शुरू हो चुका है।
ये भी पढ़ें: होली पर यूपी आने वाले लोगों के लिए योगी सरकार का नया आदेश, फोकस टोस्टिंग कराना अनिवार्य