चढ़ने-उतरने की तकलीफ न हो इसीलिए बस में ही लगाई वृद्धजनों को कोरोना की वैक्सीन
जबलपुर/न्यूज़ लाइफ । जिला कलेक्टर एवं रेडक्रॉस के अध्यक्ष आई एस कर्मवीर शर्मा ने निराश्रित वृद्ध आश्रम करमेता रिझमा में, अपना जीवन-यापन करने वाले इसे लोग जो चलने में असमर्थ हैं. ऐसे 25 बुजुर्गों को बस में बैठाकर शहरी स्वास्थ्य सामुदायिक केन्द्र मनमोहन नगर लाया गया। और उन्हें चढ़ने-उतरने की तकलीफ न हो इसका ध्यान रखते हुये अस्पताल के टेक्निशियनों द्वारा बस में ही कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। कुछ दिन पहले वृद्धों ने कोरोना वैक्सीन लगाने की इच्छा रेडक्रॉस के सदस्य रमेश नायडू से की थी।जिसे सार्थक बनाया जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं जिला टीकाकरण अधिकारी शत्रुहन दाहिया ने कार्यक्रम को सफल बनाने में रेडक्रॉस के रमेश नायडू, गायत्री शक्तिपीठ के प्रकाशन, मयंक दुबे, डॉ. दिव्या दुबे टेकनीशियन मुरारी एवं सभी स्टाफ का विशेष योगदान रहा।