NEET UG काउंसलिंग राउंड-3 का नया शेड्यूल जारी, अब 16 अक्टूबर तक कर पाएंगे चॉइस फिलिंग

नीट यूजी काउंसलिंग तीसरे चरण के लिए संशोधित शेड्यूल सोमवार को एमसीसी ने जारी कर दिया है। कई नई एमबीबीएस सीटें भी जोड़ी गई है। आइए जानें सीट आवंटन रिजल्ट कब आएगा और उम्मीदवार कब तक कॉलेजों में रिपोर्ट कर पाएंगे?

मेडिकल काउंसलिंग कमिटी के नीट यूजी काउंसलिंग (NEET UG 2025 Counselling) तीसरे चरण के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसे ऑफिशियल वेबसाइट http://mcc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। चॉइस फिलिंग/लॉकिंग की तारीख एक बार से बढ़ाई गई है। उम्मीदवार 16 अक्टूबर 2025 तक अपनी पसंद और रैंक के हिसाब कोर्स और कॉलेज को चुन सकते हैं। अभ्यर्थियों को चॉइस लॉकिंग भी करना होगा, 16 अक्टूबर 4 बजे से लेकर रात 11:55 बजे तक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

संशोधित शेड्यूल के मुताबिक सीट अलॉटमेंट प्रोसेसिंग 17 और 18 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं सीट आवंटन परिणाम की घोषणा एमसीसी 18 अक्टूबर 2025 को करने वाला है। इससे  रिजल्ट 11 अक्टूबर को घोषित होने वाले थे। लेकिन एमबीबीएस सीटों में वृद्धि होने के बढ़ोत्तरी होने के कारण चॉइस फिलिंग की तारीख 13 अक्टूबर तक बढ़ाई गई थी।

उम्मीदवारों को 19 अक्टूबर से लेकर 27 अक्टूबर के बीच आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। 9 दिनों के भीतर जरूरी दस्तावेजों के साथ एडमिशन प्रक्रिया के लिए उपस्थित होना अनिवार्य होगा। 28 से 29 अक्टूबर के बीच संस्थाओं द्वारा उम्मीदवार द्वारा जमा किए गए डेटा का वेरिफिकेशन किया जाएगा।

200 नई एमबीबीएस सीटें जोड़ी गई 

एम्पलॉयज स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन मेडिकल कॉलेज इंदौर मध्य प्रदेश में AIQ कोटा के 8 और ईएसआईसी बीमित व्यक्ति कोटा के तहत 17 नई एमबीबीएस सीटें जोड़ी गई है।एम्पलॉयज स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन मेडिकल कॉलेज जयपुर में एआईक्यू कोटा के तहत 8 और बीमित व्यक्ति कोटा 17 नए सीट्स जोड़े गए हैं।  भारत मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल तंबाराम चेन्नई में डीम्ड यूनिवर्सिटी कोटा के तहत 50 एमबीबीएस सीटों को जोड़ा गया है। डीम्ड यूनिवर्सिटी कोटा के तहत इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज एंड एसयूएम हॉस्पिटल कैंपस-2 भुवनेश्वर ओडिशा में 50 सीटों को बढ़ाया गया है। दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज नागपुर महाराष्ट्र में 43 AIQ और 7 एनआरआई सीटों को जोड़ा गया है।

स्ट्रे वैकेंसी राउंड शेड्यूल 

ऑल इंडिया कोटा, डीम्ड यूनिवर्सिटी ओर सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑनलाइन स्ट्रे वैकेंसी राउंड तारीख भी घोषित कर दी गई है। 30 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान का मौका दिया जाएगा। 1 नवंबर से लेकर 5 नवंबर के बीच चॉइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया जारी रहेगी। रिजल्ट 8 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवार 9 नवंबर से लेकर 15 नवंबर के बीच आवंटित कॉलेज में एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए रिपोर्ट कर पाएंगे।

स्टेज यूजी काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी 

एमसीसी स्टेट काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी कर दिया है।  राउंड 3 काउंसलिंग प्रक्रिया 10 अक्टूबर से लेकर 27 अक्टूबर तक चलेगी। उम्मीदवारों के डेटा का वेरिफिकेशन 4 नवंबर तक किया जाएगा। उम्मीदवार 1 नवंबर तक कॉलेज ज्वाइन कर सकते हैं। स्ट्रे वेकेंसी काउंसलिंग प्रक्रिया 3 नवंबर से लेकर 9 नवंबर तक चलेगी। 15 नवंबर तक कॉलेज ज्वाइन करना होगा।